दिल्ली-एनसीआर मे बारिश के बाद बढ़ी सर्दी

राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार सुबह बारिश के बाद बाद ठिठुरन बढ़ी है तो कई जगह आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन भी हो सकता है।


मौसम विभाग के अनुसार, 16 जनवरी को टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में कुछ जगह भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात के समय भारी बर्फबारी हो सकती है।